सरलता का संतुलन
सब तो सरल ही था
किसी ने समय का विचार उड़ा दिया
और सब वक्र हो गया
भाग भाग के हम
वहीँ पहुंचने लगे
अनंत चक्र के चक्कर में
अपनी सरलता खो के
कल्प सफलता बो के
अचानक आसमान में सितारे ज्यादा हैं
वहीँ से तो आएं हैं
वहीँ तो जाना था
पहुंच गए टिमटिमाने
संतुलन में ही सरलता है
और प्रकृति ही संतुलित है
प्रकृति की वक्रता देखिये
सरल रेखा इस धरती पर
खिंच के तो दिखाइए ?
फिर कहियेगा
के सब तो सरल ही था।
Comments
Post a Comment