जो मैं हूँ

  जो अनुभव मेरे  हैं 

तुम्हारे कभी नहीं हो सकते 

जो सावन मेरे हैं 

तुम्हारे कभी नहीं हो सकते 

क्यूके 

उन्हे मैं कभी भी दुबारा महसूस कर सकता हूँ 

उसी सिहरन के साथ 

उन्ही धड़कन के साथ 

इसी तरह 

वो मेरे हैं 

उन्हे मैं चाह के भी 

किसी को नहीं दे सकता 

और वही तो मैं हूँ 

अगर जान सको मुझे 

तो बस 

सुन और समझ लेना 

बाकी का बाकी ही रहने देना 

वो बाकी ही मुझे अपने मे रखता है 

जब मैं उसमे से निकलता हूँ 

तो ही तुम्हें समझ आ सकता हूँ 

जितना नहीं समझ पाते हो मुझे 

वो  बाकी बचा वही तो है 

जो मैं हूँ 

Comments

Popular posts from this blog

बेरोजगार का ऑक्सीजन

सिर्फ तू इतना बेकार है